
New Delhi. फ्रांस की राजधानी पेरिस में बुधावार को तेज धमाके की आवाज से लोगों में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों को ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कोई बड़ा धमाका हुआ है, लेकिन कुछ देर बाद पुलिस ने इस तेज आवाज के पीछे की वजह को कुछ और बताया है।
पुलिस ने बताया कि फ्रांस की राजधानी पेरिस और उसके आसपास के इलाकों से फाइटर जेट ने उड़ान भरी थी, जिसके बाद उसके साउंड बैरियर तोड़ने से यह आवाज सुनाई दी। वहां रहने वाले लोगों को यह आवाज इतनी तेज आई कि कुछ लोगों ने बताया कि आसपास के घर भी हिल गए, जिससे लोग दहशत में आ गए थे।