
New Delhi. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी के साथ बढ़ते हुए 32.28 लाख के पार पहुंच चुके हैं। करीब 60 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। देश में प्रतिदिन करीब 60 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। अमेरिका और ब्राजील के बाद कोरोना के मामलो में भारत तीसरे नंबर पर है। वहीं, स्वास्थ सचिव राजेश भूषण ने कहा कि जहां तक रूस की ओर से विकसित Sputnik-5 वैक्सीन का संबंध है, तो भारत और रूस संपर्क में हैं। इसके लिए कुछ सूचना शेयर की गई है।

स्वास्थ सचिव राजीव भूषण के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की तुलना में ठीक हुए मरीजों की संख्या 3.4 गुनी है और एक्टिव केस कुल मामले का 22.2 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 75 फीसदी से पार पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.58 फीसदी पर आ गई है, जो विश्व में सबसे कम है।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि 2.70 फीसदी मरीज ऑक्सीजन पर हैं और 1.92 फीसदी मरीज आईसीयू में, जबकि 0.29 फीसदी मरीज वेंटिलेटर पर हैं। कोरोना से मरने वालों में 69 फीसदी पुरुष हैं और 31 फीसदी महिलाएं हैं। इसमें से 11 फीसदी लोग 26 से 44 साल के हैं, 36 फीसदी लोग 45 से 60 साल के और 51 फीसदी लोग 60 साल से ज्यादा के थे। वर्तमान समय में देश 1524 टेस्टिंग लैब हैं।
As far as Sputnik-5 vaccine (COVID-19 vaccine developed in Russia) is concerned, India and Russia are in communication. Some initial information have been shared: Rajesh Bhushan, Secretary, Union Health Ministry pic.twitter.com/QR8givKZJr
— ANI (@ANI) August 25, 2020
कोरोना वायरस से अब तक 24 लाख 66 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 7 लाख से ज्यादा लोग अभी भी संक्रमित हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Corona virus) के मामले 7 लाख के पार पहुंच चुके हैं, जिनमें से 5 लाख 14 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु (Tamilnadu) में 3 लाख 91 हज़ार से ज़्यादा मरीज सामने आ चुके हैं और 3 लाख 32 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में 3 लाख 71 हज़ार से ज़्यादा मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2 लाख 78 हजार से ज्यादा ठीक हो चुके हैं। कर्नाटक (Karnataka) में 2 लाख 91 हज़ार से ज़्यादा मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2 लाख 4 हजार से ज्यादा ठीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक लाख 97 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1 लाख 44 हजार से ज्यादा ठीक हो चुके हैं।
The COVID-19 mortality rate in India stands at 1.58% which is one of the lowest in the world. In the last 24 hours, the number of active cases has reduced by 6,400: Rajesh Bhushan, Secretary, Union Health Ministry pic.twitter.com/yE1Ss71AvK
— ANI (@ANI) August 25, 2020