
New Delhi. बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि 29 नवम्बर, 2020 से पहले चुनाव करा लिए जाएंगे। चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ 65 सीटों पर उपचुनाव भी होंगे। दरअसल, देश की एक लोकसभा सीट और 64 विधानसभा सीटें रिक्त हैं, जिन पर उपचुनाव होना है।

देश के विभिन्न राज्यों में लंबित उपचुनाव कराने के संबंध में निर्वाचन आयोग की बैठक हुई। बैठक में आयोग ने संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों/मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से मिली रिपोर्ट और सुझावों की समीक्षा की, जिसमें कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश और महामारी जैसी अन्य बाधाओं सहित कई कारणों को देखते हुए उपचुनावों को स्थगित करने की मांग की गई है।
वहीं, चुनाव आयोग ने कहा कि 29 नवंबर, 2020 से पहले बिहार में विधान सभा चुनाव कराया जाना जरूरी है। इसलिए आयोग ने इसी समय विभिन्न राज्यों की रिक्त पड़ी 64 विधानसभा सीटों और एक संसदीय सीट पर भी उपचुनाव कराने का फैसला लिया है।

आयोग ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी सीएपीएफ और ऐसे ही अन्य सुरक्षाबलों को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह भेजने तथा इससे संबधित लॉजिस्टिक सेवाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही इन उपचुनावों की तारीख की घोषणा आयोग द्वारा उचित समय पर की जाएगी।