
Lucknow. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बड़ी संख्या में सरकारी भर्तियां करने जा रही है। उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग में जल्द ही 14 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां होनी है, इसे लेकर विभागीय स्तर पर भी कवायद शुरू हो गई है। यूपीएसएसएससी जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग में लिपिक के 2,375 पद, सींचपाल के 4,587 पद, सींच पर्यवेक्षक के 849 पद, जिलेदार के 430 पद, कार्य पर्यवेक्षक के 49 पद, मुंशी के 315 पद, हेड मुंशी के 38 पद और नलकूप चालक के 5,724 पद रिक्त हैं। ऐसे में कुल मिलाकर सिंचाई विभाग में 14,367 पद खाली हैं। इन पदों पर नियुक्तियों को लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू हो गई है।